बंगलुरू( ई न्यूज एमपी)- कर्नाटक में मतदान के लिए लगभग एक ही हफ्ते का वक्त बचा है. इससे पहले शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी किया. कर्नाटक में बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बी. एस. येदियुरप्पा ने शुक्रवार सुबह केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर की मौजूदगी में घोषणापत्र को जारी किया. आपको बता दें कि कर्नाटक में 12 मई को मतदान होंगे, वहीं 15 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे. बीजेपी के घोषणापत्र की बड़ी बातें... # सूखा प्रभावित क्षेत्रों में 20 लाख किसानों को 10,000 रुपए की मदद. # सिंचाई योजना के लिए 1.5 लाख करोड़ रुपए # किसानों को पंप सेट के लिए दस घंटे के लिए फ्री बिजली # गौ-हत्या को रोकने के लिए कार्यक्रम चलाया जाएगा. # महिलाओं को दो लाख रुपए तक का 1 प्रतिशत ब्याज दर पर कर्ज # बीपीएल परिवार की सभी महिलाओं को फ्री स्मार्टफोन # जानवरों के कल्याण के लिए 3000 करोड़ रुपए. # 1-2 लाख रुपए मिडिल क्लास और लोअर क्लास की महिलाओं को दिए जाएंगे. (भाग्यलक्ष्मी स्कीम) # 3 ग्राम का मंगलसूत्र सभी बीपीएल परिवारों की महिलाओं के लिए उनकी शादी के मौके पर. # नौकरी के लिए 250 करोड़ रुपए. # हर तालुका में रनिंग ट्रैक और स्विमिंग पूल. # 300 से अधिक अन्नापूर्णा कैंटीन # 400 ST बच्चों को विदेश में स्पॉन्सर पढ़ाई # ओबीसी जाति के लोगों के लिए सुविधाघर, 7500 करोड़ रुपए का बजट. # 24*7 एंटी करप्शन हेल्पलाइन # महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए पूरे राज्य में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. # कांग्रेस सरकार के खिलाफ लाया जाएगा श्वेतपत्र # लोकायुक्त को मजबूत बनाया जाएगा. # सभी छात्रों को मुफ्त में ग्रेजुएशन तक ऐजुकेशन # सभी तालुका में आरोग्य केंद्र की स्थापना. # राज्य में सौर ऊर्जा का बढ़ावा देने पर जोर. # राज्य में हाइवों का विकास किया जाएगा. # बंगलुरु को गार्बेज-मुक्त किया जाएगा. # BPL महिलाओं और लड़कियों के लिए मुफ्त सैनिट्री नैपकिन, अन्य महिलाओं को मात्र 1 रुपए में. गौरतलब है कि कर्नाटक में कई मुद्दों को ध्यान में रखकर चुनाव लड़ा जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी एक ओर जहां कांग्रेस की सिद्धारमैया सरकार पर भ्रष्टाचार को लेकर जमकर हमला कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सीधे तौर पर सिद्धारमैया पर भ्रष्टाचार, परिवारवाद जैसे मुद्दों को लेकर निशाना साध रहे हैं. कर्नाटक में चुनाव से पहले ही कांग्रेस सरकार की ओर से लिंगायत समुदाय को अलग धर्म का दर्जा देने से जिस तरह सियासी समीकरण बदले थे. उसी को देखते हुए बीजेपी भी अपनी रणनीति पर काम कर रही है. बीजेपी की ओर से लगातार कांग्रेस पर हिंदुओं को बांटने के आरोप लगाए जा रहे हैं. बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ जैसे स्टार प्रचारक लगातार आक्रामक प्रचार कर रहे हैं. इसके अलावा लगातार मठों को दौरा कर सियासी समीकरण साधने की कोशिश हो रही है. कांग्रेस जारी कर चुकी है घोषणापत्र आपको बता दें कि कांग्रेस पहले ही अपना घोषणापत्र जारी कर चुकी है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक में चुनावी घोषणापत्र जारी करते हुए कहा था कि ये बंद कमरे में नहीं बल्कि लोगों की राय लेकर बनाया हुआ घोषणापत्र है. कांग्रेस की ओर से अपने घोषणापत्र में फ्री लैपटॉप, इंटरनेट, आईटी सेक्टर, अन्न भाग्य योजना जैसी कई बड़ी योजनाओं की घोषणा की गई हैं. गौरतलब है कि कर्नाटक में 12 मई को मतदान होना है. राज्य में 15 मई को नतीजे घोषित होंगे. हाल ही में आए कई ओपेनियन पोल में त्रिशंकु विधानसभा होने की आशंका दिखाई दी. ओपेनियन पोल में देवगौड़ा की पार्टी जेडीएस किंग मेकर की भूमिका में नज़र आ रही है. इंडिया टुडे के पोल में कांग्रेस को 90 से 101 सीट और बीजेपी को 78 से 86 सीट मिलने की संभावना है. वहीं जेडीएस को 34-43 सीट मिलने की संभावना है.