सीबीआई ने 40 लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में डीएसपी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें शहर के दो बड़े उद्योगपति भी शामिल हैं। सीबीआई ने आरोपियों के पास से 40 लाख रुपये नगद बरामद किया है। सीबीआई ने यह कार्रवाई एक महिला की शिकायत पर की है। आरोपियों की पहचान ईओडब्लयू के डीएसपी राम चंद्र मीणा, सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार भारद्वाज, सेक्टर-43 स्थित केएलजी होटल मालिक अमन ग्रोवर और इंडस्ट्रियल एरिया स्थित बर्कले शोरूम का मालिक संजय दहुआ के रूप में हुई है। सीबीआई ने डीएसपी मीणा के आफिस के कंप्यूटर का सीपीयू भी कब्जे में ले लिया है। वहीं सीबीआई की सर्च देर रात तक आरोपियों के आफिस, शोरूम और होटल में जारी थी। सीबीआई के अनुसार, सेक्टर-9 स्थित मकान नंबर-305 को लेकर गुनीता चावला पत्नी हमरीत चावला और दीपा दुग्गल के विवाद चल रहा है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रास केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई के लिए केस को सेक्टर-17 स्थित ईओडब्ल्यू को ट्रांसफर कर दिया था। इस मामले में ईओडब्ल्यू ने दो दिन पहले ही दीपा दुग्गल के ससुर और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि, गुनीता चावला के पति हमरीत चावला की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही थी। पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए हमरीत ने इंडस्ट्रियल एरिया स्थित बर्कले शोरूम के मालिक संजय दहुला और सेक्टर-43 स्थित केएलजी होटल के मालिक अमन ग्रोवर को बिचौलिया बनाया था।