enewsmp.com
Home देश-दुनिया 10 वी 12 के परीक्षा परिणाम घोषित.........

10 वी 12 के परीक्षा परिणाम घोषित.........

दिल्ली (ईन्यूज एमपी)-उत्तर प्रदेश इंटरमीडिएट और हाईस्कूल बोर्ड (UP Board 10th and 12th) परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. बोर्ड ने दोनों परीक्षाओं के एक साथ नतीजे जारी कर दिए हैं. इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.upmsp.edu.in और upresults.nic.in, अन्य रिजल्ट की वेबसाइट और एसएमएस आदि के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

UP Board Intermediate and high school Result LIVE Updates:

- इंटरमीडिएट में दूसरे स्थान पर अनन्या राय हैं, जिन्होंने 92.20 अंक हासिल किए हैं.

- इंटरमीडिएट में 72.43 फीसदी बच्चों ने पास किया है.

- इंटरमीडिएट में रजनीश शुक्ला और आकाश मौर्या ने 93.20 फीसदी के साथ टॉप किया है.

- हाई स्कूल में इलाहाबाद की अंजलि वर्मा ने 96 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है.

- हाईस्कूल का पास प्रतिशत 75.16 फीसदी है.

- बोर्ड ने दोनों कक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए हैं.

- इस बार बोर्ड परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं को भी सार्वजनिक करेगा.

- आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा का लिंक अपडेट कर दिया गया है और जल्द रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे.

- एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि सभी नतीजे जारी करने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है और हम नतीजे जारी करने के लिए तैयार है.

- पहले बताया जा रहा था कि 10वीं परीक्षा के रिजल्ट 1.30 बजे जारी किए जाएंगे, हालांकि बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी दी है कि 10वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट 1 बजे जारी कर दिए जाएंगे.

- इस बार पिछले साल के नतीजों की तुलना में 40 दिन पर पहले रिजल्ट घोषित किए जा रहे हैं.

- प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले होने वाली परीक्षा कमिटी बैठक के लिए अधिकारी पहुंच चुके हैं और बैठक खत्म के बाद नतीजे जारी कर दिए जाएंगे.

- अधिकारी रिजल्ट जारी करने से पहले बोर्ड मुख्यालय पर एक बैठक करेंगे, उसके बाद प्रेस कॉन्फेंस के माध्यम से रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे.

- बोर्ड अधिकारियों का कहना है कि परीक्षा के नतीजों के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. रिपोर्ट्स के अनुसार परीक्षा का रिजल्ट तय समय पर जारी कर दिया जाएगा.

- परीक्षा के नतीजे घोषित होने से पहले बच्चे थोड़े डरे हुए हैं और कई लोग पूजा-अर्चना भी कर रहे हैं.

- कुछ ही देर में यूपी बोर्ड के मुख्यालय इलाहाबाद से रिजल्ट जारी कर दिए जाएगा. बता दें कि यह पहला मौका है कि यूपी बोर्ड का रिजल्ट समय से पहले अप्रैल माह में ही घोषित होने जा रहा है.

- इस बार बोर्ड ने 17 मार्च से परीक्षाओं का मूल्यांकन भी रिकार्ड समय में पूरा कर लिया था. इस शैक्षणिक सत्र में यूपी बोर्ड ने कई उपलब्धियां हासिल की है और अब समय से पहले रिजल्ट घोषित कर नया कीर्तिमान भी बनाने जा रहा है.

- इस साल हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 66 लाख 37 हजार 18 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. लेकिन बोर्ड परीक्षा में नकल को लेकर की गई सख्ती और परीक्षा केन्द्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के बाद 11 लाख 32 हजार से ज्यादा हाई स्कूल और इंटर के परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी.

- परीक्षा 8549 केद्रों पर आयोजित की गई थी. इसमें 10वीं कक्षा में 36,55,691 छात्र और 12वीं में 29,81,327 छात्र शामिल हुए थे.

Share:

Leave a Comment