नई दिल्ली. बुधवार को जब मानसून सेशन के दौरान लोकसभा में आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी की मदद से जुड़े मामले पर बहस हो रही तब कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी झपकी ले रहे थे। सोशल मीडिया में राहुल गांधी की यही फोटो वायरल हो रही है। फोटो में दिख रहा है कि जब कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे सरकार से सवालों के जवाब मांग रहे थे तब राहुल गांधी सदन में झपकी ले रहे थे।