लालसोट (ईन्यूज एमपी )।दौसा के लालसोट में बुधवार को एक पैंथर के बस्ती में घुस आने पर छह घंटे तक हड़कंप मचा रहा। एक आदमी ने पैंथर को दबोच लिया और तभी कुछ लोगों ने पैंथर को लाठियों से पीटना शुरू कर दिया। इससे वह बेहोश हो गया। लोगों ने पैंथर को एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद रणथम्भौर से आई टीम पैंथर को बेहोश कर ले गई। - लालसोट के बाजार में सुबह पांच बजे लोग नींद से जगे ही थे कि तभी एक पैंथर वहां आ गया। पैंथर मिठाई की एक दुकान में घुस आया और वहां बैठे एक युवक पर हमला कर घायल कर दिया। युवक के जोर-जोर से चिल्लाने से आस-पास मौजूद लोग वहां आए। - पैंथर युवक को छोड़कर दुकान की छत से कूदकर कब्रिस्तान में घुस गया और झाड़ियों के बीच छिप गया। - लोगों ने इसकी सूचना पुलिस व वन विभाग को दी। थोड़ी देर में नगर पालिका प्रशासन पुलिस बल व वन विभाग की टीम वहां पहुंची और पैंथर को पकड़ने के प्रयास शुरू किए। तभी पैंथर वहां से गोली की तरह निकला और एक दुकान के बेसमेंट में घुस गया। - इस पर उसे पकड़ने आई टीम ने बेसमेंट के दरवाजे पर लोहे का जाल लगा दिया। तभी पैंथर ने उसे पकड़ने में जुटी टीम पर हमला कर दिया। उसने एक ही झटके में चार लोगों को घायल कर दिया। पैंथर ने एक युवक का हाथ पकड़ कर चबा दिया। इसके बाद पैंथर वहां से निकलकर बाजार में आ गया तथा एक आदमी पर हमला कर दिया। उस आदमी ने पैंथर को तेजी से दबोच लिया। - तभी भीड़ ने लाठियों से हमला कर पैंथर को घायल कर दिया जिससे पैंथर बेहोश हो गया। वन विभाग की टीम तथा पुलिस व लोगों ने पैंथर को राजकीय पशु चिकित्सालय के कमरे में बंद कर दिया। - चेयरमैन जगदीश प्रसाद सैनी तहसीलदार एवं थाना अधिकारी राजेंद्र प्रसाद मीणा ने अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। मुख्य वन सुरक्षा अधिकारी के निर्देश पर सुबह 11 बजे रणथंभौर की टीम लालसोट पहुंची तथा पैंथर को ट्रेंक्यूलाइज किया। इसके बाद पैंथर रणथम्भौर ले जाया गया। तब जाकर लोगो ने राहत की सांस ली।