enewsmp.com
Home देश-दुनिया अब सरपंच ग्रामीणों को बताएंगे किस दिन नहीं आएगी बिजली

अब सरपंच ग्रामीणों को बताएंगे किस दिन नहीं आएगी बिजली

गोहाना(ईन्यूज एमपी )- गांवों में किस दिन बिजली की सप्लाई नहीं आएगी, यह जानकारी सरपंच ग्रामीणों को दे सकेंगे। बिजली निगम के अधिकारियों ने सरपंचों का वाट्स एप ग्रुप तैयार किया है। जिस भी दिन बिजली सप्लाई बाधित होगी, उस दिन निगम के अधिकारी ग्रुप पर जानकारी डालेंगे। इससे ग्रामीणों को जानकारी मिल सकेगी कि कब बिजली कटेगी और कब आएगी।

बिजली लाइनों या पावर हाउसों में तकनीकी खामी आने से कई बार लंबे समय तक बिजली सप्लाई गुल हो जाती है। ग्रामीण क्षेत्र के लोग शेड्यूल में लंबा कट लगने पर निगम के कर्मचारियों के पास फोन करना शुरू कर देते हैं। कर्मचारी कई बार लाइनों पर मरम्मत का काम कर रहे होते हैं और फोन को रिसीव नहीं कर पाते हैं। ऐसे में ग्रामीणों की परेशानी बढ़ जाती है। कई बार ग्रामीण पावर हाउस में पहुंच कर भी हंगामा कर देते हैं। बिजली निगम के अधिकारियों ने सब डिविजन स्तर पर सरपंचों के वाट्स एप ग्रुप तैयार किया है। इन ग्रुपों में शहर में नगर पार्षदों और गांवों में सरपंचों को जोड़ा गया है। गांव में निर्धारित शेड्यूल के अतिरिक्त लाइनों की मरम्मत करने के लिए जब भी बिजली आपूर्ति बंद की जाएगी तो निगम अधिकारी वाट्स-एप ग्रुप में पहले ही मैसेज डाल देंगे। इसके बाद सरपंच व पार्षद अपने क्षेत्र के लोगों को जानकारी दे सकेंगे।

Share:

Leave a Comment