बिलासपुर (ईन्यूज एमपी)-क्राइम ब्रांच के साथ ही थानों व एमटी शाखा सहित अन्य जगहों पर लंबे समय से जमे पुलिसकर्मियों की अब खैर नहीं रहेगी। आईजी ने सभी पुलिस अधीक्षकों को आदेश जारी कर ऐसे पुलिसकर्मियों की सूची बनाकर तबादला आदेश जारी करने कहा है। इस आदेश से पुलिस अफसरों में हड़कंप मच गया है। आईजी दीपांशु काबरा ने जारी आदेश में कहा है कि कुछ जिलों में क्राइम ब्रांच के साथ ही विभिन्न थानों, एसपी ऑफिस, पुलिस लाइन व मुंशी, मददगार व एमटी शाखा में पुलिस अफसरों व कर्मचारियों के लंबे समय से एक ही थाने में जमे रहने की लगातार शिकायतें मिल रही है। इसके चलते क्राइम ब्रांच के साथ ही थानों के कामकाज प्रभावित होता है। प्रशासनिक दृष्टि से भी जरूरी है कि लंबे समय से एक ही स्थान में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारियों को इधर से उधर किया जाए। आईजी ने रेंज के सभी पुलिस अधीक्षकों को आदेश जारी किया है कि सभी जगहों पर में दो साल से पदस्थ पुलिसकर्मियों को हटाया जाए। 15 फरवरी तक दिया अल्टीमेटम आईजी दीपांशु काबरा ने एसपी आरिफ शेख के साथ ही कोरबा एसपी मयंक श्रीवास्तव, रायगढ़ एसपी दीपक झा, मुंगेली एसपी श्रीमती पारूल माथुर व जांजगीर-चांपा एसपी श्रीमती नीथू कमल को आदेश जारी कर 15 फरवरी के पहले अमल करने कहा है। साथ ही 15 फरवरी तक कार्रवाई पूर्ण कर पालन प्रतिवेदन आवश्यक रूप से भेजने के निर्देश दिए हैं। चहेतों के लिए निकाला तोड़ आईजी की ओर से जारी आदेश में पुलिसकर्मियों को क्राइम ब्रांच या थानों में रखने के लिए तोड़ भी निकाल लिया है। आदेश में ही स्पष्ट कर दिया गया है कि ऐसे पुलिसकर्मी जिन्हें संबंधित संस्थान में रखना आवश्यक है तो उसका औचित्यपूर्ण कारण बताया जाए। यानी स्पष्ट है कि अफसर चाहे तो किसी न किसी बहाने पुलिसकर्मियों को एक ही स्थान पर रख सकते हैं।