enewsmp.com
Home देश-दुनिया रक्षा मंत्री से सम्मानित भिलाई की आकांक्षा मिश्रा ने फिर जीता खिताब

रक्षा मंत्री से सम्मानित भिलाई की आकांक्षा मिश्रा ने फिर जीता खिताब

भिलाई (ईन्यूज एमपी )- शंकराचार्य टेक्नीकल कैंपस में इलेक्ट्रिकल छठवें सेमेस्टर की छात्रा आकांक्षा मिश्रा ने पुनः छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है। 28 जनवरी को देश की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा सम्मानित हुई थी। खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रतिवर्ष 18 से 29 वर्ष के युवाओं के लिए "देशभक्ति एवं राष्ट्र निर्माण" विषय पर पूरे देश में ब्लॉक, जिला तथा स्टेट लेवल से राष्ट्रीय स्तर तक भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जाती है।

इस वर्ष देशभर के कुल 34248 प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। राष्ट्रीय स्तर पर यह प्रतियोगिता 20-21 जनवरी को नई दिल्ली के भारतीय विज्ञान अकादमी में आयोजित की गई, जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर चयनित 28 राज्य से 28 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में आकांक्षा मिश्रा प्रथम रही थी और उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का नेतृत्व करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
तृतीय स्थान प्राप्त करने पर आकांक्षा को प्रमाण पत्र एवं 50000 रुपए की राशि देकर सम्मानित किया गया है। आकांक्षा ने विगत दिनों नोएडा में आयोजित राष्ट्रीय युवा महोत्सव में युवा संसद के श्रेष्ठ वक्तव्य के लिए मंत्री राज्यवर्धनसिंह राठौड़ द्वारा भारत सरकार भी पुरस्कृत किया जा चुका है।

Share:

Leave a Comment