बिलासपुर(ईन्यूज एमपी )- पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की जाति पर हाईकोर्ट के निर्णय के खिलाफ शिकायतकर्ता संतकुमार नेताम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. संतकुमार नेताम की शिकायत पर ही हाईपावर कमेटी ने जोगी के खिलाफ फैसला दिया था. संतकुमार नेताम ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत करते हुए कहा कि वे इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील करेंगे. उधर, दूसरे शिकायतकर्ता नंदकुमार साय ने भी संकेत दिए हैं कि वे भी इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जा सकते हैं. गौरतलब है कि हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि जाति की जांच करने वाली हाईपावर कमेटी दोबारा बनाकर जोगी की जाति की जांच की जाए.