दिल्ली (ईन्यूज एमपी)-संसद के बजट सत्र से पहले आज सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिस्सा लेंगे. वहीं, लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने भी शाम में सर्वदलीय बैठक बुलाई है. सोमवार से शुरू हो रहे बजट सत्र से आज शाम 4 बजे ये बैठक बुलाई गई है. संसदीय कार्यमंत्री ने ये बैठक बुलाई है, जिसमें सभी दलों के नेताओं समेत पीएम मोदी भी हिस्सा लेंगे. वहीं, शाम 7.30 बजे लोकसभा स्पीकर के सभी दलों की बैठक होगी. जिसके बाद डिनर कराया जाएगा. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करने के साथ सोमवार को बजट सत्र की शुरुआत होगीय राष्ट्रपति का पदभार संभालने के बाद कोविंद पहली बार संसद की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे. केंद्रीय बजट एक फरवरी को संसद में पेश किया जाएगा. नौ फरवरी से सत्र में अवकाश घोषित होगा. बजट सत्र का दूसरा चरण पांच मार्च से शुरू होगा, जो छह अप्रैल तक चलेगा. इस सत्र में कई महत्वपूर्ण विधेयक लाए जाएंगे, जिसमें पिछड़े वर्गों के लिए आयोग और तीन तालक विधेयक शामिल हैं.