नई दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी) - मध्य प्रदेश के एक और सीनियर अफसर को बड़ी जिम्मेदारी मिलने जा रही है. एमपी कैडर के 1977 बैच के आईएएस अफसर ओपी रावत देश के नए मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे. ओपी रावत 23 जनवरी को पदभार ग्रहण करेंगे. आधिकारिक जानकारी के अनुसार, मौजूदा मुख्य चुनाव आयुक्त अचल कुमार ज्योति इसी महीने सेवानिवृत्त हो रहे हैं. उनकी जगह सबसे वरिष्ठ चुनाव आयुक्त ओपी रावत इस जिम्मेदारी को संभालेंगे. ओपी रावत इस पद तक पहुंचने वाले एमपी कैडर के पहले अफसर हैं. उनका कार्यकाल 11 महीने का रहेगा. दिसंबर 2018 में सेवानिवृत्त होने के पहले उनके कार्यकाल में मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, कर्नाटक के अलावा पूर्वोत्तर के कई राज्यों में चुनाव होंगे. सरकार के इस बड़े फैसले के बाद प्रदेश के आईएएस कैडर के अधिकारियों में श्री रावत की नियुक्ति को लेकर काफी बाजार गर्म है वहीं दूसरी ओर राजनीति के गलियारों में भी चर्चा का विषय बना हुआ है बता दें कि श्री रावत को मुख्य सचिव नियुक्त किया जाना था लेकिन ना जाने उन्हें राज्य निर्वाचन आयुक्त क्यों बनाया गया अब इससे साफ जाहिर होता है कि नियुक्ति को लेकर जरूर कोई ना कोई राज छुपा है।