कश्मीर ( ईन्यूज़ एमपी ) - जम्मू कश्मीर वैसे तो अपनी ख़ूबसूरती व दिलकश नज़ारों के लिए मशहूर है, लेकिन कभी वहां भी ऐसे हादसे हो जाते है जो दिल में कड़वी याद बनके रह जाते है। ऐसा ही कुछ हुआ स्वीडन से हिंदुस्तान घूमने आये बेंजामिन के साथ। बेंजामिन अपने एक डेनियल के साथ जम्मू व कश्मीर के मशहूर स्की रिसोर्ट गुलमर्ग में स्कीइंगकालुत्फ़ ले रहे थे। तभी आकस्मित वहां हुए हिमस्खलन के दौरान दोनों एक दूसरे से बिछड़ गए मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने डेनियल को बर्फ से निकालकर अस्पताल ले गए जहां पहुँचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। बेंजामिन जो बर्फ के रेले में कुछ दूर निकल गए थे। उन्हें सकुशल निकाल लिया गया है उन्हें कुछ हल्की चोटें आयी है । अफसरों द्वारा बताया गया है," हिमस्खलन के लिए चेतावनी दी जा चुकी थी, पर शायद स्वीडिश पर्यटक एडवेंचर करने के लिए बिना अनुमति के आ गए होंगे । क्यूंकि यहाँ फ़ोर्स भी मौजूद है, अगर उन्हें कोई भी देखता तो निश्चित ही रोक लेता । " पर अपने मित्र को खोने का ग़म शायद बेंजामिन को ही पता होगा ।