enewsmp.com
Home देश-दुनिया चलती कार में लगी आग, जिंदा जल गया ड्राइवर

चलती कार में लगी आग, जिंदा जल गया ड्राइवर

महासमुुंद (ईन्यूज एमपी)- जिला मुख्यालय से 12 किमी दूर नेशनल हाईवे-53 पर तुमगांव बायपास पर गुरूवार शाम करीब 5 बजे तेज रफ्तार कार सीजी 04 एलएम 3870 अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 20 फुट नीचे खेत में गिरकर पलट गई। कार के पलटने से आग लग गई और इससे कार चालक जिंदा जल गया।

एएसपी संजय ध्रुव के अनुसार कार प्रोफेसर कालोनी रायपुर शुभकामना गिफ्ट कार्नर के संदीप पिता दीनबंधु चंद्राकर के नाम पर रजिस्टर्ड है। कार सराईपाली की ओर से रायपुर की ओर जा रही थी । ड्राइविंग सीट पर केवल एक व्यक्ति के बैठे होने की जानकारी मिल रही है।

कार पूरी तरह जलकर खाक हो गया। इससे चालक जिंदा जल गया । अंधेरा होने से जले हुए लाश को निकाला नहीं जा सका है। फोरेंसिक की टीम सुबह पहुंचेगी और मौका मुआयना कर घटना के कारण का खुलासा कर सकती है।

बताया गया है कि हादसे की खबर हाईवे पेट्रोलिंग की टीम को तत्काल मिल गई थी। घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर कौंआझर गांव के पास हाईवे पेट्रोलिंग की टीम तैनात थी। हादसा के बाद बचाव का किसी को मौका ही नहीं मिला। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने भी बचाव का प्रयास किया।

धूं-धूंकर जल रहे कार को फायर ब्रिगेड की मदद से जब तक बुझाया गया, चालक जल चुका था। उसकी पहचान करना कठिन हो रहा है। ग्रामीण सूत्र चालक की पहचान ताम्रध्वज पटेल (39) लालाराम पटेल निवासी ठाकुरदियाखुर्द (पिथौरा) के रूप में कर रहे हैं।

हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पा रही है। कार को रायपुर से पटेल परिवार द्वारा खरीदने की भी जानकारी मिली है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची थी।

हादसा की खबर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने के साथ ही तरह-तरह की चर्चाएं भी हो रही है । इसे हादसा या साजिश को लेकर भी संदेह का दौर चल रहा है। बहरहाल, पुलिस रायपुर से फोरेंसिक टीम के पहुंचने का इंतजार कर रही है, जिससे कि इस घटना की सूक्ष्म जांच हो सके ।

Share:

Leave a Comment