रायगढ़(ईन्यूज एमपी)-जिला प्रशासन ने घरघोडा ब्लाक में स्थित एसईसीएल की जामपाली ओपन कास्ट कोल माइंस को सील करने के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद मंगलवार से इस कोयला खदान से न तो कोयला परिवहन होगा और न ही कोयले का उत्खनन किया जायेगा. आपको बता दें कि जामपाली के इस कोयला खदान से रोजाना लाखों रूपए की रायल्टी शासन को मिलती थी लेकिन पिछले कुछ दिनों से एसईसीएल प्रबंधन के सामने यह बात सामने आई कि जामपाली की रॉयल्टी संबंधित असेसमेंट के अलावा कोयला परिवहन में नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है साथ ही सीएसआर के तहत दिए जाने वाले कार्यो की भी अनदेखी की जा रही है. जिसके चलते जिला कलेक्टर द्वारा खदान सील करने की कार्रवाई की गई है. रायगढ़ खनिज विभाग के सहायक आयुक्त एस.एस.नाग का कहना है कि जिला कलेक्टर ने प्रारंभिक जांच में ही पता चला है कि दो सालों की रायल्टियों का असेसमेंट नहीं कराया है साथ ही खदान में कोयला उत्खनन व परिवहन नियमों की गंभीर अनदेखी पाई थी. जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है.