enewsmp.com
Home देश-दुनिया राणा गुरजीत सिंह ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा ............

राणा गुरजीत सिंह ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा ............

चंडीगढ़(ईन्यूज़ एमपी )- पंजाब के कैबिनेट मंत्री राणा गुरजीत ने ऊर्जा एवं सिंचाई विभाग से अपना इस्तीफा पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को भेज दिया है।वहीं राणा गुरजीत ने कहा कि मैंने इस्तीफे की पेशकश की है और अब इस पर निर्णय सीएम अमरिंदर सिंह और कांग्रेस के राष्टीय अध्यक्ष राहुल गांधी को लेना है। उन्होंने लेटर में कैप्टन से कहा है कि सीएम साहब, 'मैं बहुत आहत होता हूं, जब मेरे ऊपर लगे झूठे आरोपों से आपकी बदनामी हो। इससे अच्छा है मैं पद से ही त्याग दे रहा हु ,

राणा गुरजीत सिंह और उनके परिवार से जुड़ी कुछ कंपनियों का नाम रेत खनन आवंटन की गड़बड़ियों में सामने आया है। पिछले दिनों प्रवर्तन निदेशालय ने गुरजीत सिंह के बेटे राणा इंद्र प्रताप सिंह को ईडी ने फेमा एक्ट के उल्लंघन में समन जारी कर सुबह 10 बजे दफ्तर में बुलाया है। राणा के बेटे पर आरोप है कि उनकी कंपनी राणा शूगर्स लिमिटेड के नाम पर विदेश में शेयरों या जीडीआर (ग्लोबल डिपॉजिटरी रिसीट) के रूप में करीब सौ करोड़ रुपए जुटाए हैं। ईडी ने कहा कि राणा शूगर्स ने शेयरों की खरीद-फरोख्त के दौरान भारतीय रिजर्व बैंक की मंजूरी नहीं ली और ही बताया। कैबिनेट मंत्री राणा के बेटे राणा कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं, इसलिए ईडी उनसे फेमा के उल्लंघन को लेकर तीखे सवाल-जवाब के मूड में है। उनसे पूछताछ जालंधर दफ्तर में डिप्टी डायरेक्टर राहुल सोहू करेंगे। ईडी को शक है कि राणा की कंपनी ने विदेशों में बैंकों से विदेशी निवेशकों या संस्थाओं में उठाए गए लोन के लिए गारंटी दी थी।

बतादे की कुछ महीनों पहले पंजाब में कई जगहों पर रेत खदानों की नीलामी हुई थी। इस दौरान राणा गुरजीत सिंह पर आरोप लगा था कि उन्होंने मनमाने तरीके से अपनी कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए रेत खदानों की नीलामी की है। राणा पर आरोप लगने के बाद उन्हें विपक्ष के तीखे हमलों का सामना करना पड़ा था। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सुखपाल खैरा कई कार्यक्रमों में राणा और कैप्टन सरकार को इसके लिए निशाना बनाते नजर आते हैं। मंगलवार को भी उनके इस्तीफे के बाद खैरा ने कहा कि राणा गुरजीत सिंह ने कई घोटाले किए हैं, राणा गुरजीत सिंह के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग को लेकर हम कोर्ट जाएंगे।

Share:

Leave a Comment