enewsmp.com
Home देश-दुनिया 26 जनवरी को कमल हासन का तमिलनाडु में पहला राजनीतिक दौर....

26 जनवरी को कमल हासन का तमिलनाडु में पहला राजनीतिक दौर....

चेन्नई ( ईन्यूज़ एमपी ) - साउथ में फिल्मी जगत के मशहूर कलाकार कमल हासन राजनीति में आने की तो घोषणा बहुत पहले ही कर चुके हैं. अब उन्होंने तमिलनाडु दौरा करने का भी ऐलान कर दिया है. अभिनेता कमल हासन 26 जनवरी से तमिलनाडु में अपना पहला दौरा शुरू करने की तैयारी कर चुके हैं.

भ्रष्टाचार को बेनकाब करना...

आपको बता दें कि कमल हासन ने तमिलनाडु के मौजूदा मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी की सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. आरोप लगाते हुए उन्होंने जनवरी के महीने में एक सीटी-ब्लोअर ऐप लॉन्च करने का भी ऐलान किया. मय्याम सीटी, ऐप का उद्देश्य, राज्य में भ्रष्टाचार को बेनकाब करने के लिए नागरिकों को प्रोत्साहित करना और सक्षम करना है.

कमल हासन ने एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान कहा कि 26 जनवरी से मेरी तमिलनाडु के लोगों से मिलने की यात्रा शुरु होगी. दौरे की पूरी अनुसूचि आनंद विकटन के अगले हफ्ते के प्रकाशन में आपको मिल जाएगी.

सुपरस्टार रजनीकांत के साथ काम करने की इच्छा...

63 वर्षीय अभिनेता लोकप्रिय तमिल साप्ताहिक पत्रिका आनंद विकटन के सहायक हैं. अपने अंतिम कॉलम में उन्होंने सुपरस्टार रजनीकांत के साथ काम करने के लिए रूचि व्यक्त की थी, जिन्होंने भी तमिलनाडु में एक राजनीतिक क्रांति की शुरूआत की थी और पिछले साल के आखिरी दिन राजनीतिक क्षेत्र में उनके प्रवेश की घोषणा की थी.

अपनी राजनीतिक रणनीति को बताते हुए उन्होंने अपने कॉलम में लिखा कि मैं बाकी राजनेताओं की तरह अपने दर्जे को बचाने के लिए अपने दोस्तों का विरोध नहीं करुंगा. मैं बुजुर्गों से भी जुड़ने का प्रयास करुंगा, साथ ही अपने मित्रों से भी जुड़ना चाहूंगा.

सत्ता के भूखे नहीं....

आपको बता दें कि रजनीकांत और कमल हासन ने एआईएडीएमके की प्रमुख जे जयललिता की मौत के बाद ही राजनीति में आने की चर्चा में थे. रजनीकांत ने अपने समर्थकों से राजनीति पर बात न करने और जड़ से ही शुरु करने पर ध्यान न देने के लिए कहा है, उधर ही हसन ने कहा कि वह सत्ता के लिए भूख नहीं है, लेकिन लोगों को देने और भ्रष्टाचार की स्थिति को दूर करने का अवसर को प्राप्त करना है.

रजनीकांत सभी 232 का चुनाव करने की इच्छा..

67 वर्षीय रजनीकांत ने एक राजनीतिक दल बनाने और अगले विधानसभा चुनाव में तमिलनाडु में सभी 232 सीटों का चुनाव करने की अपनी इच्छा की घोषणा की है. अपने समकालीन की तरह, हासन भी अपनी पार्टी बनाने की योजना बना रहे हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि वह सावधानी बरत रहे हैं क्योंकि वह ऐसे संगठन का निर्माण करना चाहते हैं जो लंबे समय तक रहेगा.

Share:

Leave a Comment