enewsmp.com
Home सीधी दर्पण शिविर लगाकर विद्युत विभाग सुनेगा लोगो की समस्या

शिविर लगाकर विद्युत विभाग सुनेगा लोगो की समस्या

सीधी/पथरौला(ई न्यूज एमपी)-मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड जबलपुर द्वारा क्षेत्रान्र्तगत बर्ष 2018
से प्रत्येक माह निर्धारित दिनांक को उपभोक्ता शिकायत निराकरण का आयोजन प्रत्येक वितरण केन्द्रों में आयोजित किया
जाना शुनिश्चित किया गया है। आयोजित शिविरों में विद्युत उपभोक्ताओं की विभिन्न शिकायतें तथा मीटर, रीडिंग,बिल, इत्यादि का निराकरण करना तथा कनेक्सन जारी करनें तथा संचालित योजनाओं से संबंधित जानकारी व लाभ से अवगत कराया
जायेगा। शिविर का आयोजन प्रत्येक माह की 12 तारीख को प्रातः11 बजे से दोपहर 03 बजे तक किया जायेगा। साथ ही 12 तारीख को अवकाश की स्थिित में शिविर का आयोजन आगामी कार्य दिवस पर किया जायेगा। शिविर के प्रचार प्रसार के लिये प्रत्येक वितरण केन्द्र में उपभोक्ताओं की जानकारी हेतु फलैक्स, बैनर लगाये गये है। शिविर में विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वारित निराकरण किया जावेगा तथा उपभोक्ताओें को कंपनी क्षेत्रान्र्तगत शासन द्वारा संचालित योजनाओं यथा सौभाग्य
योजना, दीनदयाल उपाध्याय योजना, ग्रामीण ज्योति योजना,मुख्यमंत्री स्थायी कृषि पंप योजना, इत्यादि की जानकारी दी
जावेगी। उपरोक्त के संबंध मे धौहनी विधायक कुॅवर सिंह टेकाम के द्वारा आम जन मानस से योजना का लाभ लेने की अपील की
है।

Share:

Leave a Comment