बिहार (ई न्यूज़ एमपी )- रोहतास जिले के डिहरी में आज सुबह भगदड़ मच गई। डिहरी स्थित बीएमपी टू मैदान में 6-18 जनवरी सेना में भर्ती होने की उम्मीद लिए युवक डिहरी पहुंचने लगे थे। आज सुबह बीएमपी मैदान में प्रवेश के लिए भर्ती में शामिल होने आए हजारों उम्मीदवारों की लाइन लगी थी। इसी दौरान भगदड़ मची, जिसमें एक युवक की मौत हो गई और चार घायल हो गए। बतादे कि भगदड़ का कारण लाइन में एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ लगी थी , हजारों की संख्या में युवक लाइन में खड़े थे। इसी बीच लाइन में एक-दूसरे से आगे बढ़ने के लिए धक्का-मुक्की शुरू हो गई। युवक एक-दूसरे पर चढ़कर आगे जाने की कोशिश करने लगे, इसी कोशिश में भगदड़ मच गयी , भगदड़ में मारे गए युवक का नाम मुकेश कुमार है। वह गया जिले के शेरघाटी के आदापुर गांव का रहने वाला था। वहीं, घायलों के नाम श्याम नंदन कुमार, देवव्रत यादव, धर्मेंद्र कुमार यादव और विमलेश कुमार हैं। सभी गया जिले के रहने वाले हैं। श्याम नंदन, देवव्रत और धर्मेंद्र को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। विमलेश गंभीर रूप से घायल है। उसे इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है।