रायपुर(ईन्यूज एमपी)- स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस 12 जनवरी से पहले मंगलवार को छत्तीसगढ़ के युवा इतिहास रचने जा रहे हैं। देश में यह पहला मौका है, जब एकसाथ किसी प्रदेश के सभी 27 जिलों में कॉलेज में पढ़ने वाले युवाओं को एक दिन के लिए कलेक्टर (शैडो) बनाया जा रहा है। वे 9 जनवरी को जिलों में न केवल होने वाली प्रत्येक घटना पर पैनी नजर रखेंगे, बल्कि जिले में शैडो कलेक्टर के तौर पर कलेक्टर के साथ आम नागरिकों को होने वाली विभिन्न् समस्याओं की समाधान प्रकिया में भी शामिल होंगे। दरअसल ये युवा मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के कार्यकाल के 14 वर्ष पूर्ण होने और स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर ग्रास रूट स्तर पर छत्तीसगढ़ के युवाओं को राज्य सरकार की योजनाओं से जोड़ने के लिए आयोजित की जा रही 'यूथ स्पार्क-खेलेगा छत्तीसगढ़ जीतेगा छत्तीसगढ़ प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ 27 प्रतिभागी हैं, जिन्होंने प्रदेशभर के 519 कॉलेज के लगभग 5 लाख युवाओं से चार चरणों में कड़ा संघर्ष कर अंतिम एवं पांचवें चरण तक पहुंचे हैं। रायपुर में महाराजा अग्रसेन कॉलेज की एमकॉम की छात्रा श्रीकृति दिवान रायपुर ओपी चौधरी के साथ शैडो कलेक्टर के तौर पर काम करेंगी। मुख्यमंत्री करेंगे सम्मानित 27 प्रतिभागियों में से टॉप 3 विजेता का चयन सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी, वरिष्ठ पत्रकार, साहित्यकारों की जूरी 10 जनवरी को करेगी। इस प्रतियोगिता के प्रथम विजेता को 51,000 रुपए , द्वितीय को 31,000 रुपए और तृतीय को 21, 000 का पुरस्कार दिए जाएंगे। इन्हें 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर रायपुर के इनडोर स्टेडियम में आयोजित युवा उत्सव में मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह सम्मानित करेंगे । प्रतियोगिता का अंतिम टॉस्क प्रतियोगिता का अंतिम चरण 9 जनवरी को आयोजित किया जा रहा है। इस चरण में सभी 27 प्रतिभागी एक दिन के लिए कलेक्टर की भूमिका में जिला कलेक्टर केसाथ प्रशासनिक कार्यों में सम्मिलित होंगे । इस दौरान होने वाली बैठक, विभागों की समीक्षा बैठक, विभिन्न् कार्यों का निरीक्षण एवं विभिन्न् समस्याओं के निदान की प्रकिया में शामिल होंगे। इसके लिए राज्य शासन द्वारा सभी जिला कलेक्टर को निर्देश दे दिए गए हैं। शुरू हो चुकी है डिजिटल प्रतिस्पर्धा राज्य योजना आयोग के सदस्य एवं कार्यक्रम संयोजक दानसिंह देवांगन ने बताया कि छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार डिजिटल प्लेटफार्म पर इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। पांच चरणों में आयोजित इस प्रतियोगिता के दूसरे चरण में 9500 युवाओं को छत्तीसगढ़ के इतिहास, संस्कृति, राजनैतिक, सामाजिक सरोकारों की कसौटी का कसा गया। इस चरण में 4000 युवाओं का चयन किया गया। तीसरे चरण में युवाओं की तत्काल निर्णय लेने की क्षमता को परखते हुए उनकी ब्रेन मैपिंग की गई। इस चरण में केवल 20 मिनट में ही मोबाइल पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करना था। इसमें से 100 युवाओं को चौथे चरण के लिए चयनित किया गया । मापी जाएगी क्षमता चौथे चरण में युवाओं के प्रजेंटेशन, बोलने की क्षमता, भाषा पर पकड़, दिए गए विषय की गहराई कितनी है? इस पर उनका इम्तिहान लिया गया । पांचवे चरण में सभी प्रतिभागी 9 जनवरी को सुबह 10:30 बजे से अपने-अपने आवंटित जिलों में जिला कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर की भूमिका में जिला कलेक्टर के साथ सभी गतिविधियों में भाग लेंगे। दिनभर की गतिविधियों में भाग लेने के बाद सम्बंधित जिले की ताकत क्या है, उसकी समस्या क्या है, कैसे उसका समाधान निकाला जा सकता है। इस पर उन्हें शाम को 5 बजे के बाद 3 मिनट का स्वयं का विडियो बनाकर दिए गए लिंक पर अपलोड करने का टास्क दिया गया है।