enewsmp.com
Home देश-दुनिया चुनावी साल में नहीं लगेगा लोगों को बिजली का झटका

चुनावी साल में नहीं लगेगा लोगों को बिजली का झटका

रायपुर(ईन्यूज एमपी )- छत्तीसगढ़ में चुनावी साल में आम उपभोक्ताओं से लेकर कारोबारियों और किसानों को बिजली का झटका नहीं लगेगा। बिजली कंपनी ने विद्युत नियामक आयोग को नए साल के लिए सिर्फ पांच पैसा बिजली का दाम बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है।

बिजली विभाग के आला अधिकारियों ने स्वीकार किया कि पांच पैसा सिर्फ टोकन राशि है, जो आयोग को भेजी गई है। दरअसल, पिछले साल बिजली के दाम में मामूली बढ़ोतरी हुई थी।

बिजली विभाग के आला अधिकारियों ने बताया कि इसकी भरपाई सरकार की ओर से मिलने वाली सब्सिडी से किया जा सकता है। ऐसे में इस वर्ष भी बिजली के दाम नहीं बढ़ाए जाएंगे।

विद्युत नियामक आयोग के सचिव पीएन सिंह ने बताया कि बिजली कंपनी की तरफ से दाम बढ़ाने का प्रस्ताव आया है। जनसुनवाई के बाद दाम तय किया जाएगा। इस बार जनसुनवाई नियामक आयोग के दफ्तर में होगी।

Share:

Leave a Comment