enewsmp.com
Home देश-दुनिया ममता ने ब्रह्मणों को बांटी गीता, भाजपा ने साधा निशाना

ममता ने ब्रह्मणों को बांटी गीता, भाजपा ने साधा निशाना

कोलकाता(ईन्यूज एमपी)- पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले कौन सबसे बड़ा हिंदू, यह साबित करने के लिए तृणमूल और भाजपा के बीच होड़ लग गई है। पंचायत चुनाव से पहले ब्राह्मण सम्मेलन के सहारे हिंदुओं को एकजुट करने की तृणमूल ने नया दांव खेला है।

वीरभूम में सोमवार को ब्राह्मण सम्मेलन आयोजित कर करीब आठ हजार पुरोहितों को गीता और उपहार भेंट कर सम्मानित किया। सम्मेलन में शामिल हुए ब्राह्मणों को संबोधित करते हुए जिला तृणमूल अध्यक्ष व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी कहे जाने वाले अनुब्रत मंडल ने हिंदुत्व को लेकर भाजपा पर जमकर हमला बोला। पहले कहा गया था कि ममता भी इस सम्मेलन में शामिल हो सकती हैं लेकिन वह नहीं गईं।

मंडल ने भाजपा पर कटाक्ष किया कि जल्लादवाहिनी से हिंदुत्व नहीं सीखूंगा। मंच से उन्होंने पुरोहितों को सबसे बड़ा हिंदू बताया। हिंदू वोट की ध्रुवीकरण न हो इसे लेकर तृणमूल कांग्रेस भी हिंदुओं को रिझाने में जुटी है। इसके लिए सोमवार को सुबह डाक बंगला मैदान में ब्राह्मण सम्मेलन आयोजित किया।

जिला तृणमूल अध्यक्ष अनुब्रत मंडल के आह्वान पर करीब आठ हजार ब्राह्मण और पुरोहित एकत्र हुए। अनुब्रत ने कहा कि मैं शिव भक्त हूं और मेरे घर में 4 शिव मंदिर भी हैं। उन्होंने बिना नाम लिए भाजपा नेता मुकुल राय को चोर की संज्ञा देते हुए कहा कि 35 वर्ष पहले मुकुल क्या थे। उनके पास सिर्फ एक टूटी कार थी, लेकिन भ्रष्टाचार में लिप्त होने के बाद आज उन्होंने अथाह संपत्ति जुटा ली है।

कहा कि मैं भाजपा को कोई पार्टी नहीं मानता। 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा हवा हो जाएगी। कहा कि वह कौमी एकता को बढ़ावा देने के लिए सभी धर्मो का सम्मेलन करते आ रहे हैं। पहले तहसील स्तर पर करते थे, लेकिन अब जिला स्तर पर कर रहे हैं। अनुब्रत ने कहा कि आगामी 17 जनवरी को मुस्लिम सम्मेलन और 24 जनवरी को आदिवासी सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा।

बताते चलें कि आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस भी हिंदुवादी होने का दावा कर वीरभूम के हासन से कांग्रेस विधायक मिल्टन रशीद ने विधानसभा में तारापीठ के पुरोहितों को भत्ता दिए जाने की मांग करने के साथ ही हाल में तारापीठ से उक्त मांग को लेकर आंदोलन शुरू किया था।

ब्राह्मण सम्मेलन से नहीं होगा प्रायश्चित : दिलीप

तृणमूल कांग्रेस के ब्राह्मण सम्मेलन में अनुब्रत मंडल द्वारा भाजपा पर किए प्रहार का जवाब भी सम्मेलन समाप्त होते होते आ गया। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने अनुब्रत पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ब्राह्मण सम्मेलन से किए गए पापों का प्रायश्चित नहीं होगा। गाय दान करने पर भी पाप की क्षमा नहीं मिलने वाली। कहा कि जल्लादवाहिनी कौन है यह बंगाल की जनता भली भांति जानती है।

उन्होंने कहा कि तृणमूल ब्राह्मण सम्मेलन करने के बाद भी हिंदुवादी होने का प्रमाण नहीं कर सकती। पूरे भारत को पता है भाजपा ही हिंदुवादी है। दिलीप ने तृणमूल के ब्राह्मण सम्मेलन को ही हथियार बनाकर पलटवार किया। कहा कि बंगाल का वीरभूम बम तैयार करने की फैक्ट्री है। बता दें कि सोमवार को ही प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरभूम के आउस गांव में पहुंचे थे।

Share:

Leave a Comment