enewsmp.com
Home देश-दुनिया इजरायल में मिले पांच लाख साल पुराने पत्थर के औजार

इजरायल में मिले पांच लाख साल पुराने पत्थर के औजार

यरुशलम(ई न्यूज एमपी)- इजरायल के पुरातत्वविदों ने पांच लाख साल पुराने पत्थर के औजार खोजे हैं। इन औजारों की बनावट देखने के बाद वैज्ञानिकों का अनुमान है कि उस वक्त के आदिमानवों की दिमागी क्षमता हमारे जैसी ही थी। खोजे गए औजारों में ज्यादातर कुल्हाड़ी की तरह हैं। ये स्विस सेना के चाकू से भी मिलते-जुलते हैं।

तेलअवीव यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं का कहना है कि आदिमानवों ने पहले इस तरह के औजार बनाने की कल्पना की फिर उसे मूर्त रूप दिया। आदिमानवों ने अपनी जरूरत के अनुसार विभिन्न तकनीकों से पत्थर के इन हथियारों का निर्माण किया था। इन औजारों को इजरायल के जालिजुलिया शहर के पास से खोद कर निकाला गया।

खुदाई करने वाली टीम के नेतृत्वकर्ता मायान शीमेर ने कहा, 'खोजे गए सभी औजार अलग-अलग तकनीक से बनाए गए हैं जो इस खोज को और अद्भुत बनाता है। इसके बाद वैज्ञानिकों को आदिमानव व पुरातन पशुओं की कई प्रजातियों के बारे में जानकारी मिल सकेगी।'

Share:

Leave a Comment