enewsmp.com
Home देश-दुनिया हिमाचल पुलिस में बड़े स्तर पर बदलाव, एस आर मरडी होंगे डीजीपी

हिमाचल पुलिस में बड़े स्तर पर बदलाव, एस आर मरडी होंगे डीजीपी

हिमाचल प्रदेश(ईन्यूज़ एमपी) - नई सरकार के सत्ता संभालने के बाद अब पुलिस सेवा में भी बड़े स्तर पर बदलाव हुआ है. हिमाचल प्रदेश की सरकार ने सोमवार को एस. आर. मरडी को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया है.

मरडी, 1986 बैच के हिमाचल कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं और फिलहाल पुलिस महानिदेशक (होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा) हैं. आपको बता दें कि हिमाचल पुलिस के इससे पहले पुलिस महानिदेशक गोयल थे जो अब पुलिस महानिदेशक (जेल एवं सुधार सेवाएं) होंगे.

अपने 32 साल के करियर में मरडी ने शिमला, हमीरपुर और किन्नौर के पुलिस अधीक्षक, उपमहानिरीक्षक (दक्षिणी क्षेत्र), डीआईजी एवं आईजी (सतर्कता) और आईजी एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था), अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था एवं सीआईडी) और पुलिस महानिदेशक (जेल) समेत विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं. सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के विशेषज्ञ मरडी इन विषयों पर नियमित रुप से भाषण देते रहते हैं.

बता दें कि राज्य विधानसभा चुनाव नौ नवम्बर को हुए थे. इसमें बीजेपी ने कांग्रेस को हराकर राज्य में सरकार बनाई थी. भाजपा को 44 सीटें मिली जबकि कांग्रेस को सिर्फ 21 सीटों पर जीत हासिल हुई है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और 11 कैबिनेट मंत्रियों ने 27 दिसंबर को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली थी. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद थे.

हाल ही में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए तीन प्रतिशत अतिरिक्त महंगाई भत्ते की भी घोषणा की थी. यह महंगाई भत्ता एक जुलाई 2017 से देय होगा. राज्य सचिवालय कर्मचारियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री

ने कहा था कि अतिरिक्त महंगाई भत्ते का भुगतान जनवरी के वेतन के साथ नकद में किया जाएगा. पेंशनभोगियों को भी यह महंगाई राहत दी जाएगी.

Share:

Leave a Comment