भिलाई(ईन्यूज एमपी)- कुम्हारी थाना क्षेत्र के ग्राम चोरहा में बिजली पोल पर काम कर रहा एक ठेका श्रमिक दो दिन पहले नीच गिर कर घायल हो गया। श्रमिक को इलाज के लिए रायपुर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां शनिवार को उसकी मौत हो गई। श्रमिक की मौत के बाद भी ठेकेदार ने पुलिस को जानकारी नहीं दी तो रायपुर के अस्पताल प्रबंधन ने आमानाका पुलिस को जानकारी दी। आमानाका पुलिस ने कुम्हारी पुलिस को घटना के बारे में बताया। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को ग्राम उमदा भिलाई-3 निवासी मृतक शीतल कुमार यादव (25) ग्राम चोरहा में बिजली पोल पर चढ़ कर काम कर रहा था। मृतक ए टू जेड कंपनी के अधीन काम कर रहा था। काम के दौरान उसका संतुलन बिगड़ा और वह नीचे गिरकर घायल हो गया। मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने इसकी जानकारी ठेका एजेंसी को दी और घायल को फौरन अस्पताल ले जाया गया। श्रमिक को रायपुर के एमएमआई अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां शनिवार को श्रमिक की मौत हो गई। श्रमिक की मौत होने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने आमानाका पुलिस को इसकी जानकारी दी। घटना क्षेत्र कुम्हारी थाना क्षेत्र का होने के कारण आमानाका पुलिस ने जीरो में मर्ग कायम कर उसकी नंबरी और जांच के लिए कुम्हारी अस्पताल भेजा। कुम्हारी पुलिस ने शनिवार को शाम को अपने थाने में मर्ग कायम किया और मामले की जांच शुरू की है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि ठेका एजेंसी ने काम के दौरान श्रमिक को कोई सुरक्षा उपकरण नहीं दिए थे। इस कारण से पैर फिसलने के बाद वो सीधे नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस अभी पोस्ट मार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। पीएम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।