रायगढ(ईन्यूज एमपी)-शासकीय नौकरी लगावाने के नाम पर ढाई लाख रूपये का गबन करने का मामला सामने आया। पीडित ने जब-जब नौकरी के बारे पूछा तो आरोपी टालमटोल करता रहा। फिर बकायदा गांव के बैठक में किश्तो में पैसे लौटाने का आश्वासन भी दिया। परंतु सालों बीत जाने के बाद भी आरोपी ने पीडित को रकम वापस नही कियाज्ञ। जिस पर पीडित ने आज इसकी शिकायत कोसीर थाने में की है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार थाना कोसीर के ग्राम मचगोढा इन्दल प्रसाद पिता जगत राम धोबी 53 वर्ष के द्वारा ग्राम सुलोनी के विष्णु बरेठ पिता गुहाराम बरेठ द्वारा शासकीय नौकरी लगवाने के नाम पर पीड़ित से 2 लाख पचास 50 हजार रूपये चार किस्तों में अपने परिवार के बीच दिया था किन्तु विष्णु बरेठ नौकरी नहीं लगाया गया और रूपये की मांग करने पर टाल मटोल करते रहता था जिस संबंध में इसने गांव के गणमान्य व्यक्तियों की बैठक 18 दिसंबर 2016 को बुलवाया। बैठक में विष्णु बरेठ ने उक्त रकम को रायपुर के अशोक ठाकुर को नौकरी लगाने के लिये देना बताया और तीन किस्तों में रूपये अदा करने का आश्वासन दिया । किन्तु विष्णु बरेठ और अशोक ठाकुर के द्वारा इंदल धोबी को रकम नहीं लौटाया गया है। पीडित ने इसकी रिपोर्ट थाने में की है। जिस पर धारा 420,34 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।