enewsmp.com
Home देश-दुनिया हाथी ने मचाया क्षेत्र में उत्पात,खेत में घुस सब्जी भाजी का किया सफाया

हाथी ने मचाया क्षेत्र में उत्पात,खेत में घुस सब्जी भाजी का किया सफाया

कोरबा(ईन्यूज एमपी )- करतला वन परिक्षेत्र में मौजूद दंतैल ने एक बार फिर जमकर उत्पात मचाया है। क्षेत्र के ग्राम बोतली में दंतैल ने बाड़ी में लगी सब्जी की फसल को नुकसान पहुंचाया, जिससे ग्रामीणों को लगभग 5 से 7 हजार का नुकसान उठाना पड़ा है।

देर रात दंतैल गांव में घुस गया। उसकी चिंघाड़ सुनकर ग्रामीण अपने घरों में दुबके रहे। सुबह जब उन्होंने बाड़ी में जाकर देखा तो दंतैल ने बाड़ी को उजाड़ दिया था। इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी गई।

कोरबा वन परिक्षेत्र के करतला व कुदमुरा रेंज में इन दिनों हाथियों का झुंड नहीं है। करतला में केवल एक दंतैल गांव में जाकर बाड़ियों को नुकसान पहुंचा रहा है। बोतली के पास स्थित छाल के धमकीमुड़ा गांव में 8 हाथियों का झुंड मौजूद है।

यह करतला क्षेत्र का बार्डर है। यहां से कभी भी हाथियों का झुंड करतला क्षेत्र में प्रवेश कर जाता है। इसी तरह कटघोरा वन परिक्षेत्र के केंदई में 20 हाथियों का झुंड मौजूद है। यह झुंड लंबे समय से यहां अपना डेरा जमाए हुए हैं।

अभी दो दिन पहले बकरी चराने गए ग्राम लालपुर में रहने वाले महेशराम बिंझिया पिता बुद्घिराम (55) को हाथियों के झुंड ने हमला कर सूंढ़ से पकड़कर पटक दिया था, जिससे उसका एक पैर टूट गया। गंभीर हालत में उसे सिम्स रिफर किया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

वनमंडल कटघोरा में हाथियों के हमले से यह दूसरी मौत है। 27 नवंबर को दिशा मैदान के लिए गए ग्राम बंजारी निवासी जयराम सिंह गोड़ (70) को हाथियों ने कुचलकर मार डाला था। जिसके बाद से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। हालांकि वनअमला लगातार इन क्षेत्रों में घुमकर हाथियों को खदेड़ रहा है। कटघोरा वनमंडल में पिछले दो माह से हाथियों का झुंड डेरा जमाए हुए हैं।

Share:

Leave a Comment