enewsmp.com
Home देश-दुनिया नए साल में लोगों को मिली बड़ी राहत, कम हुए गैस सिलेंडर के दाम

नए साल में लोगों को मिली बड़ी राहत, कम हुए गैस सिलेंडर के दाम

दिल्ली (ईन्यूज एमपी)- नए साल पर तेल कंपनियों की ओर से रसोई गैस उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत दी गई है। रसोई गैस सिलिंडर की कीमत में साढ़े चार रुपए की कमी आई है। एक जनवरी से नई दर प्रभावी होगी। सरकार ने 14.2 किलो वाले गैर रियायती सिलेंडर की कीमत 822.50 रुपए से घटाकर 818.00 रुपए कर दी है। इसी तरह 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत भी 1451 रुपए से घटकर 1447 रुपए तक हो गई हैं।
इस तरह कामर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 4 रपुए और घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में साढ़े चार रुपए तक की कमी आई है। जनवरी में प्रति सिलेंडर कैश सब्सिडी 320 रुपए मिलेगी। दिसंबर 2017 में यह राशि 325.61 रुपए थी। इस तरह सब्सिडी में 4.61 रुपए की कमी आई है। घरेलू गैस की कीमतों में कीमत कम होने का फायदा केवल उन्हीं उपभोक्ताओं को मिलेगा जो सब्सिडी नहीं लेते। इससे पहले इंडियन ऑयल कार्पोरेशन (IOCL) ने अपने उपभोक्ताओं को राहत देते हुए फेसबुक और ट्विटर के जरिए बुकिंग की सुविधा शुरू की थी।

Share:

Leave a Comment