इलाहाबाद(ईन्यूज एमपी)- नए साल के पहले सूरज के दीदार के लिए संगम नगरी में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। बता दें कि नए साल का पहला सूरज हल्की बूंदाबांदी और बर्फीली हवाओं के बीच निकला। गंगा-यमुना और अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी पर भोर से ही लोग नए साल के पहले सूरज की पहली किरण का दीदार करने के लिए उत्सुक थे। जानकारी के मुताबिक नए साल का पहला सूरज सुबह 6.55 मिनट पर नजर आने लगा। करीब 10-12 मिनट तक अपनी लालिमा बिखेरने के बाद सूरज फिर से बादलों की ओट में छिप गया। इस मौके पर संगम पर मौजूद तमाम श्रद्धालुओं ने वैदिक मन्त्रों का पाठ करते हुए दीप जलाकर आध्यात्मिक अंदाज में नए साल का स्वागत किया और मंगलकामना के लिए उगते हुए सूर्य को अर्ध्य दे आरती भी की।