enewsmp.com
Home देश-दुनिया विश्व धरोहर की सूची में शामिल होगी रामनगर की रामलीला : योगी आदित्यनाथ

विश्व धरोहर की सूची में शामिल होगी रामनगर की रामलीला : योगी आदित्यनाथ

मनोज त्रिपाठी (वाराणसी)- आज वाराणसी में निकाय चुनाव प्रचार के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 महेंद्र नाथ पाण्डेय ने रामनगर के प्रभु नारायण इंटर कॉलेज और मैदागिन के टाउन हॉल मैदान में जनसभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामनगर की सभा में कहा कि वे सूबे के सभी जिलों में वहां के परंपरागत उद्योगों को बढ़ावा देने की दिशा में कदम आगे बढ़ा रहे हैं। पिछली यात्रा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बनारस में दीनदयाल हस्तकला संकुल के लोकार्पण का हवाला देते हुए सीएम ने कहा कि जब सभी जिलों में परंपरागत उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा तो वहां रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। सभी परंपरागत उद्योगों के लिए लखनऊ में एक बड़ा केंद्र खोला जाएगा। इस केंद्र में सभी जिलों का वहां के परंपरागत हस्तकलाओं का प्रतिनिधित्व होगा। पटरी व्यवसायियों के लिए सीएम ने कहा कि मेरी सरकार इस बात को लेकर संकल्पित है कि सड़कों व पटरियों पर से अतिक्रमण भी हटेगा और पटरी व्यवसायियों को अलग उचित स्थान भी मुहैया कराया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि रामनगर की विश्व प्रसिद्ध रामलीला को विश्व धरोहर में शामिल कराने के लिए हर संभव प्रयास होंगे। ऐसी रामलीला कहीं देखने को नहीं मिलती। करीब 500 वर्ष से रामनगर में अदभुत रामलीला होती है। भगवान श्रीराम का बखान करते हुए योगी ने कहा कि राम के बिना संस्‍कार की कल्पना नहीं की जा सकती है। तुलसीदासजी ने बहुत बड़ा काम किया कि घर-घर में राम को पहुंचाकर हर घर में संस्कार पहुंचाया। रामनगर में गंगा में नवनिर्मित पुल को लेकर बोले कि मैं जब पहली बार आया था तो यह पुल हवा में अधूरा लटका हुआ था। मेरे संज्ञान में आया तो तत्काल बजट का इंतजाम कर उसे पूरा किया गया। शीघ्र ही रामनगर को बाईपास का भी तोहफा दिया जाएगा।

Share:

Leave a Comment