enewsmp.com
Home देश-दुनिया काशी के प्रमुख मंदिर जोड़े जाएंगे पावन पथ से:सीएम योगी

काशी के प्रमुख मंदिर जोड़े जाएंगे पावन पथ से:सीएम योगी

मनोज त्रिपाठी (वाराणसी) आज प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के टाउन हॉल मैदान में सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने प्रथम चरण के चुनाव के बारे में कहा कि मतदान के बाद जो रूझान मिला है , उससे विरोधी दल हवा में उड़ गये हैं। यूपी विधानसभा के बाद अब निकाय चुनाव में भी बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलने वाला है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथने कहा कि काशी की पहचान सबसे अलग है। दुनिया की सबसे प्राचीनतम नगरी होने के साथ देश की सांस्कृतिक राजधानी भी है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यहां के सांसद भी है और वे चाहते हैं कि काशी को खूब विकास हो। तीन साल तक सपा सरकार ने काशी का विकास नहीं होने दिया। अब हमें मौका मिला है यदि नगर निगम में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलता है तो यहां पर और तेजी से विकास होगा।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पूर्व सरकार ने कावड़ यात्रा में डीजे बनाने से रोक दिया था। शंख बजाने तक की अनुमति नहीं थी। हमारी सरकार के सत्ता में आने के बाद हम लोगों ने कावड़ यात्रा में डीजे बनाने की अनुमति दी। कुछ लोगों ने कहा कि इससे बवाल हो सकता है तो हमने कहा कि यह शिव भक्त है और प्रभु शिव की अराधना के लिए जा रहे हैं किसी शवयात्रा में नहीं जा रहे हैं। डीजे बजाने की अनुमति देने के साथ पृष्प वर्षा भी करायी। प्रदेश में कही पर बवाल नहीं हुआ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कहा कि नगर निगम चुनाव से पहले ही काशी को पावन पथ की सौगात देने की स्वीकृति दे दी गयी है। यहां के प्रमुख मंदिरों को इस पथ से जोड़ा जायेगा। उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस अब अपराधियों पर कहर बन कर टूट रही है। अपराधियों पर सख्त कार्र्रवाई का असर हुआ है कि अपराधी यहां से पलायन कर रहे हैं। पश्चिम यूपी में पूर्व सरकारों में व्यापारी पलायन करते थे अब अपराधी भाग रहे हैं। हमारी सरकार सभी नागरिकों के सुरक्षा की गारंटी लेती है। उन्होंने बनारस नगर निगम के ९० वार्ड के प्रत्याशियों का नाम जानने के साथ मेयर पद की प्रत्याशी मृदुला जायसवाल को भारी बहुमत से जिताने की अपील की है।वहीँ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 महेंद्र नाथ पाण्डेय ने अपने संबोधन में पार्टी के संकल्प पत्र के बारे में बताया और बिरोधी दलों के शासन काल हुये भ्रष्टाचार पर आड़े हाथों लेते हुये , निकाय चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।कार्यक्रम में पार्टी के पदाधिकारियों के साथ ही जनप्रतिनिधि गण मौजूद रहे और सभा को भी संबोधित किया।

Share:

Leave a Comment