लखनऊ/ गोरखपुर. (ई न्यूज एमपी)-यूपी में निकाय चुनाव के पहले फेज के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। 24 जिलों की 5 नगर निगम, 71 नगर पालिका परिषद और 154 नगर पंचायतों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को गोरखपुर के वॉर्ड नंबर- 68 के प्राइमरी स्कूल में वोट डाला। इस मौके पर उन्होंने कहा- "इन चुनावों में जनता का जबर्दस्त सपोर्ट BJP को मिल रहा है। मुझे विश्वास है कि बीजेपी की भारी बहुमत से जीत होगी।" वोट डालने से पहले योगी यहां के गोरखनाथ मंदिर गए और पूजा की। बता दें कि रिजल्ट एक दिसंबर को आएंगे। इन जिलों में हो रही है वोटिंग - शामली, मेरठ, हापुड़, बिजनौर, बदायूं, हाथरस, कासगंज, आगरा, कानपुर नगर, जालौन, हमीरपुर, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, उन्नाव, हरदोई, अमेठी, फैजाबाद, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, आजमगढ़, गाजीपुर और सोनभद्र। - पहले फेज में 5 नगर निगम मेरठ, आगरा, कानपुर नगर, फैजाबाद और गोरखपुर शामिल हैंं। इनके अलावा 71 नगर पालिका परिषद और 154 नगर पंचायतें हैं। इस तरह से पहले फेज में कुल 230 निकायों के 4095 वार्डों में वोटिंग हो रही है। मेयर के लिए 56 कैंडिडेट्स मैदान में - पहले फेज में 5 नगर निगम के मेयर पद के लिए कुल 56 कैंडिडेट्स मैदान में हैं। इनमें 33 पुरूष और 23 महिलाएं हैं। इसके अलावा, पार्षद पद के लिए 3856 कैंडिडेट्स चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें 2426 पुरूष और 1430 महिलाएं शामिल हैं।