enewsmp.com
Home देश-दुनिया गुजरात विधानसभा चुनाव में आज से भरे जाएंगे नामांकन.....

गुजरात विधानसभा चुनाव में आज से भरे जाएंगे नामांकन.....

दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)- गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 21 तारीख तक उम्मीदवार अपनी दावेदारीचुनाव अधिकारी के सामने पेश करेंगे। 3 बजे तक नामांकन फॉर्म भरे जाएंगे। उम्मीदवारी करने वालों एफिडेविट के साथ अपनी डिटेल दावेदारी फॉर्म में भरनी पड़ेंगी। 22 नवंबर को इन फॉर्म्स की जांच होगी। 24 नवंबर तक कोई भी कैंडिडेट अपनी दावेदारी वापस ले सकता है। उधर, बीजेपी-कांग्रेस ने अभी अपने कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी नहीं की है।

विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारी करने वालों की ओर से भरे जाने वाले फॉर्म में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पिछले चुनाव की तरह इस बार भी दावेदारी करने वालों को अपनी सही जानकारियां देनी पड़ेंगी। एफिडेविट के साथ इस बार दावेदार को अपनी फोटो भी लगानी होगी। सूरत के इलेक्शन ऑफिसर सीपी पटेल ने बताया कि एडमिनिस्ट्रेशन ने कुछ दिनों पहले ही सभी राजनीतिक पार्टियों के रिप्रेजेंटेटिव्स को बुलाकर नॉमिनेशन फॉर्म भरने की प्रॉसेस बताई थी। फॉर्म में कौन-सी गलती से फॉर्म रद्द हो सकता है, ये जानकारी भी दी गई थी।

Share:

Leave a Comment