फतेहाबाद(ईन्यूज़ एमपी)- हरियाणा के फतेहाबाद जिले के नेशनल हाईवे 9 पर वुमन प्लेयर्स की जीप कोहरे के चलते डंपर से टकरा गई। इस दुर्घटना में ड्राइवर और एक लड़की की मौत हो गई, जबकि 8 खिलाड़ी जख्मी हो गईं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के वक्त गाड़ी में ड्राइवर समेत कुल 15 लोग सवार थे। सभी सिरसा से पानीपत जा रहे थे। मिल रही जानकरी के अनुसार घटना फतेहाबाद जिले के गांव खारा खेड़ी स्थित जवाहर नवोदय स्कूल के सामने की है। यहां एक जीप अपने आगे चल रहे एक डंपर में जा टकराई। बताया जा रहा है कि घने कोहरे के चलते ड्राइवर को देखने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस जीप में कबड्डी प्लेयर्स सवार थीं, जो सिरसा से पानीपत स्टेट लेवल चैंपियनशिप में भाग लेने जा रही थीं। हादसे में जीप के ड्राइवर विजय सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। 9 लड़कियों को चोटें आई। सभी घायलों को तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां एक खिलाड़ी की मौत हो गई। मृतक प्लेयर की पहचान सिरसा के गांव मोड़ी की 17 साल कमलदीप के रूप में हुई है। बाकी घायलों को हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुटी है।