enewsmp.com
Home देश-दुनिया दिल्ली में सोमवार से लागू होगा ऑड-ईवन, टू-व्हीलर्स, VIPs और महिलाओं को भी राहत नहीं

दिल्ली में सोमवार से लागू होगा ऑड-ईवन, टू-व्हीलर्स, VIPs और महिलाओं को भी राहत नहीं

दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)- पॉल्यूशन को लेकर शनिवार को भी नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) में सुनवाई हुई। एनजीटी ने दिल्ली सरकार को शर्तों के साथ ऑड-ईवन के लिए मंजूरी दे दी। दिल्ली में तीसरी बार लागू हुए इस ऑड-ईवन में VIP, टू व्हीलर्स और महिलाओं को भी राहत नहीं दी गई है। बता दें कि राज्य सरकार ने इस स्कीम को 13 से 17 नवंबर तक लागू करने का फैसला किया था। बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में एयर क्वालिटी बदतर हो गई है।

ऑड-ईवन में इस बार कई वाहनों की छूट खत्म किए जाने से सोमवार से शुरू होने वाली इस योजना को लेकर सड़कों पर अफरा तफरी की स्थिति पैदा होने की आशंका बन गई है। राजधानी में 66 लाख दोपहिया वाहन हैं और एनजीटी के फैसले से 33 लाख वाहन सड़क पर नहीं उतर सकेंगे। करीब 32 लाख कारों में से 16 हजार कारें भी सड़कों पर नहीं आ पाएंगी। दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन के रूप में मेट्रो रेल सेवा और दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की सुविधा है जो आबादी को देखते हुए पहले ही पर्याप्त नहीं है। ऐसे में न्यायाधिकरण के इस फैसले से 13 नवंबर को सड़कों पर वाहन कम चलेंगे लेकिन सार्वजनिक सेवा पर दबाब अत्यधिक बढ़ जाएगा हालांकि दिल्ली सरकार ने पांच दिन की योजना के दौरान डीटीसी और इसके अधीन चलने वाली कलस्टर बसों में मुफ्त सफर की सुविधा उपलब्ध कराई है।

- (13 से 17 नवंबर ) पांच दिन यह योजना सुबह आठ बजे से शाम आठ बजे तक लागू होगी।
-सीएनजी से चलने वाले वाहन इससे मुक्त रहेंगे लेकिन उन पर पिछले वर्ष की तरह ही विशेष स्टीकर लगाने होंगे।
-सीएनजी स्टीकर का वितरण कल अपराह्न दो बजे से शुुरु होगा तथा ये स्टीकर 22 पेट्रोल पंप पर उपलब्ध होंगे।
-इस योजना के दौरान दिल्ली परिवहन निगम से और बसें उतारने तथा दिल्ली मेट्रो से फीडर बसों की संख्या बढ़ाने के लिए कहा गया है।

Share:

Leave a Comment