रायपुर(ईन्यूज़ एमपी)- छतीसगढ़ के रायपुर जिले से लगे गांवों को सरकार ने भले ही ओडीएफ घोषित कर दिया है, लेकिन शौचालय मुक्त गांव बनने के बदले इन पंचायतों को भारी कीमत चुकानी पड़ी है। पंचायतों ने दबाव में 14 वित्तीय योजनाओं के तहत जारी राशि यानी मूलभूत सुविधाओं के लिए मिलने वाले पैसों को शौचालय बनवाने में खर्च कर दिए हैं। जिसके बाद पंचायते अब कंगाल हो गई हैं, ऊपर से लाखों का भुगतान अभी भी बाकी है। वहीं दुसरी ओर दूसरे मद की राशि को ओडीएफ में खर्च करने से ग्रामीणों में भी पंचायत के खिलाफ काफी आक्रोश व्याप्त है। खबरों की मानें तो ओडीएफ के लिए केंद्रीय योजना के तहत रकम का भुगतान नहीं हो रहा, नतीजतन पंचायतों में अभी भी 60 लाख रुपए से अधिक का पेमेंट बाकी है। एक गांव में निर्मित शौचालयों का 8 से 15 लाख रुपए तक का भुगतान बाकी है। लोगों ने पंचायतों के भरोसे शौचालय बनवा लिए, अब इसके बदले सरकार की तरफ से मिलने वाले 12 हजार रुपए के लिए वे पंचायतों पर लगातार दबाब बना रहे हैं, इससे माहौल बिगड़ रहा है।