दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)- दिल्ली में आज वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया। प्रदूषण परमीसिबल स्टैंडर्ड से कई गुना अधिक होने के चलते पूरी दिल्ली धुंध की मोटी चादर में लिपट गई। आज सुबह दस बजे तक केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने प्रदूषण को बेहद खतरनाक स्तर पर पहुँचने वाला बताया है। इस मामले पर एनजीटी ने दिल्ली,यूपी और हरियाणा सरकार को कड़ी फटकार लगाई है। एनजीटी चेयरपर्सन जस्टिस स्वतंत्र कुमार की अध्यक्षता वाली बेंच ने तीनों राज्यों से यह बताने को कहा कि आज बने आपात हालात से निपटने के लिए उन्होंने क्या एहतियाती कदम उठाए हैं।