दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)-दिल्ली की हवा एक बार फिर से जहरीली हो गई है। आज सुबह से ही राजधानी में घना कोहरा छाया हुआ था जिसकी वजह से दिल्ली में दृश्यता 50 मीटर रही। लोगों को एक बार स्मॉग ने घेर लिया है और इसके चलते सांस लेने में दिक्कत के अलावा आंखों में जलन की शिकायतें सामने आईं।प्रदूषण के इस स्तर को देखते इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने सरकार को पत्र लिखकर अगले कुछ दिन स्कूल बंद रखने का आग्रह किया है। रेल यातायात पर भी दिखा असर:- कोहरे के कारण आज सुबह सड़कों पर ट्रैफिक स्लो दिखा, वहीं रेल यातायात पर भी असर दिखाई दे रहा है। स्मॉग की वजह से करीब 12 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। सोमवार शाम से ही दिल्ली में स्मॉग की घटा छाई हुई थी। जिसके चलते मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि 7 नवंबर के दिन सबसे ज्यादा स्मॉग रहेगा। ज्यादा स्माॉग के कारण एयर लॉक की स्थिति पैदा हो सकती है। जो सभी के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। दिल्ली में प्रदूषण का स्तर सामान्य से तीन गुना ज्यादा: भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए) ने राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को लेकर चिंता व्यक्त करतेे हुए इसके गंभीर खतरों के प्रति आगाह किया है। आईएमए के अध्यक्ष डॉ के. के. अग्रवाल कहा कि मौजूदा समय में दिल्ली में प्रदूषण का स्तर सामान्य से तीन गुना ज्यादा है। इसके कारण सुबह के समय स्कूलों में आउटडोर एक्टिविटी करने से बच्चों के फेफड़ों पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है। दिल्ली के 14 एयर मॉनिटरिंग स्टेशन पर वायु गुणवत्ता बहुत खराब पायी गयी जहां वायु गुणवत्ता इंडेक्स 300 है, जबकि 100 को सामान्य माना जाता। स्कूल बंद करने की गई अपील IMA ने सरकार को पत्र लिख कर सुबह के समय स्कूलों में आउटडोर एक्टिविटी पूरी तरह से बंद करने की अपील की है। उन्होंने लिखा है कि बच्चे जब शारीरिक परिश्रम करते हैं तो उन्हें ज्यादा ऑक्सीजन की जरूरत होती है। ऐसे में सांस के साथ प्रदूषण की बड़ी मात्रा बच्चों के शरीर में जाती है। यह बच्चों के फेफड़ों में ग्रोथ का समय होता है ऐसे में यदि प्रदूषण की बड़ी मात्रा शरीर में जाती है तो फेफड़ों के विकास पर असर पड़ता है और भविष्य में उन्हें नुकसान उठाना पड़ सकता है|