enewsmp.com
Home देश-दुनिया हिमाचल के धौलाकुआं से पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले: कांग्रेस अब बन गई है एक लाफिंग क्लब

हिमाचल के धौलाकुआं से पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले: कांग्रेस अब बन गई है एक लाफिंग क्लब

दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के धौलाकुआं में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। मोदी ने कहा कि हिमाचल में विकास का संकल्प ले करके भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने वाली है।

पीएम ने कहा की हिमाचल का चुनाव ऐसा है, जिसमें कांग्रेस को भी पता है कि उसका सूपड़ा साफ होने वाला है। मोदी ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का उत्सव है। एक साल में 97 हजार करोड़ रुपये जो चोरी होते थे, वो बंद हो गए।जल्द यहां आईआईएम आने वाला है, जिससे कई विधार्थियों को लाभ होगा।

मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि हमारा संकल्प है कि हिमाचल को ऐसी सरकार देंगे, जिसमें कोई भी हिमाचल की तिजोरी पर पंजा नहीं मार सके। हम हिमाचल के खजाने पर कोई पंजा नहीं पड़ने देंगे। हिमाचल से भ्रष्टाचार रूपी दीमक को खत्म करने का हमने बीड़ा उठाया है। जिन लोगों को पहले मुफ्त में मलाई खाने मिलती थी, अब सब बंद हो गई है तो कुछ लोग मोदी का विरोध करते रहते है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं की केवल एक ही पहचान है भ्रष्टाचार। कांग्रेस पार्टी से अब देश को कोई अपेक्षा नहीं। कांग्रेस अब एक लाफिंग क्लब बन गई है। काले धन में डील करने वाली 3 लाख कंपनियों का पंजीकरण हमने रद किया। मेरा संकल्प है जिन्होंने देश को लूटा है, उन्हें देश को लौटाना ही पड़ेगा।

Share:

Leave a Comment