enewsmp.com
Home देश-दुनिया रेलवे का ऐतिहासिक ऐलान, मेंल,फीमेल की तरह अब आरक्षण फार्म में होगा ट्रांसजैंडरज के लिए टी का ऑप्शन

रेलवे का ऐतिहासिक ऐलान, मेंल,फीमेल की तरह अब आरक्षण फार्म में होगा ट्रांसजैंडरज के लिए टी का ऑप्शन

दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)-भारतीय रेलवे ने ट्रांसजैंडर के पक्ष में आज एक ऐतिहासिक फैसला लिया है| नयी व्यवस्था के बाद ट्रेनों के आरक्षण फार्म में अब ट्रांसजैंडरज को भी मेल,फीमेल की तरह एक जैंडर के तौर पर शामिल किया जायेगा|
रेलवे की टिकट आरक्षण और टिकट कैंसिल करवाने वाले फार्म पर अन्य के साथ अब तीसरा ऑप्शन ट्रांसजैंडरज का भी होगा। रेलवे के इस फैसले के बाद देश भर के ट्रांसजैंडर में खुशी की लहर है।

रेलवे बोर्ड के निर्देश जारी करने के बाद जल्द ही नए फार्म में तीसरे बदलाव के रूप में ट्रांसजैंडरज को भी जगह मिल जाएगी। रेलवे बोर्ड के डायरैक्टर (पैसेंजर मार्केटिंग) विक्रम सिंह की तरफ से निर्देश में कहा गया है कि जल्द ही फार्म पर यह तीसरा बदलाव कर टी' का प्रयोग किया जाएगा।

इस अादेश के अंतर्गत रेलवे के लिए आई. टी. का काम करने वाली कंपनी क्रिश को भी कहा गया है कि वह आनलाईन टिकट बुकिंग व्यवस्था में भी मेल, फीमेल के साथ ही ट्रांसजैंडर का ऑप्शन रखें।

Share:

Leave a Comment