रायबरेली(ईन्यूज एमपी)- रायबरेली के ऊंचाहार स्थित एन.टी.पी.सी. के प्लांट में बायलर के पाइप फटने से भीषण आग लग गई। हादसे में 26 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 200 से ज्यादा मजदूर घायल हो गए हैं। वहीं कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इस हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। बता दें कि राहुल गांधी व प्रियंका गांधी रायबरेली पहुंच चुके हैं और वह पीड़ितों से मुलाकात करेंगे। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त प्लांट में करीब 250 मजदूर काम कर रहे थे। जहां यह हादसा हुआ वहां 500 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है। कुछ श्रमिकों की हालत को नाजुक देखते हुए उन्हें लखनऊ रैफर किया गया है।घटना के बाद सरकार ने मृतक के आश्रितों को 2-2 लाख रुपए, गंभीर रूप से जख्मी लोगों को 50-50 हजार रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है।