enewsmp.com
Home देश-दुनिया हिमाचल में कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, किसानों को 1 लाख तक के फ्री लोन का..

हिमाचल में कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, किसानों को 1 लाख तक के फ्री लोन का..

नई दिल्‍ली(ईन्यूज़ एमपी)हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस के इस घोषणा पत्र में कर्मचारियों पर फोकस रखा गया है। इसके अलावा छात्रों को लैपटॉप और किसानों को बिना ब्याज के कर्ज देने का वायदा किया गया है। आपको बता दें कि बीते रविवार को भाजपा का विजन डॉक्यूमेंट जारी किया गया था, जिसके तीन दिन बाद बुधवार को कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी किया।

मैनिफेस्टो के प्रभारी कौल सिंह ने कहा कि हमारा लक्ष्य प्रदेश का विकास करना है। बता दें कि इस घोषणा पत्र में कांग्रेस ने युवाओं से लेकर कर्मचारी वर्ग को साधने का प्रयास किया है।

घोषणा पत्र में शामिल बातों को लेकर कौल सिंह ने कहा कि प्रदेश में हर गांव को सड़कों को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा, बागवानों के लिए ऐटीहेल नेट पर सब्सिडी देने की बात भी घोषणा पत्र में कही गई है। इस दौरान कौल सिंह ने कहा कि हम विकास से विजय की ओर जाएंगे।

इससे पहले, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता नरेश चौहान ने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में सभी वर्गों को ध्यान रखा गया है, जबकि भाजपा के विजन डॉक्यूमेंट में कुछ खास नहीं है, लेकिन कांग्रेस सभी को साथ लेकर चलेगी।

ये है घोषणा पत्र की खास बातें:-

-कांग्रेस ने मेधावी छात्रों को लैपट़ॉप देने की घोषणा की है।

- वहीं छोटे किसानों के लिए बिना ब्याज के कर्ज देने का वादा।

- हर गांव को सड़क से जोड़ने का वादा किया है।

-2 साल में अनुबंध कर्मीियों को नियमित करने वादा

- 1 लाख युवाओं को नौकरी मिलेगी

- सभी वादे पांच साल के अंदर पूरा करने का वादा

-एक लाख रुपये तक का लोन ब्याजमुक्त मिलेगा।

- राज्य में मजदूरों के न्यूनतम मजदूरी 350 रुपये होगी।

Share:

Leave a Comment