enewsmp.com
Home देश-दुनिया कल यानी 1 नवंबर से रेलवे के नियमों में होंगे महत्वपूर्ण बदलाव, जरुर पढ़ें यह खबर...

कल यानी 1 नवंबर से रेलवे के नियमों में होंगे महत्वपूर्ण बदलाव, जरुर पढ़ें यह खबर...

दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)- कल यानी 1 नवंबर से भारतीय रेलवे में काफी बदलाव होने जा रहे है और अगर इनकी जानकारी आपको नहीं होगी तो हो सकता है आपको परेशानियों का सामना करना पड़े। देशभर में लागू होने वाले नए टाइम-टेबल से कुछ ट्रेनों का समय भी चेंज हो जाएगा। वहीं, कुछ नई ट्रेन भी चलाईं जायेंगी|

ट्रेनों के टाइम में होगा बदलाव:- नई टाइम टेबल लागू होने के बाद देशभर में चलने वाली ट्रेनों के ट्रैवल टाइम में करीब 3 घंटे तक की कमी आएगी। रेलवे के इस प्रयास से पैसेंजर्स को फायदा होगा लंबी दूरी की यात्रा पूरी करने में कम समय लगेगा। चरणबद्ध तरीके से ट्रेनों का मेंटेनेंस समय भी घटाया जाएगा।

इन ट्रेनों के बदलेंगे नंबर और टाइम टेबल:- नए टाइम टेबल लागू होने से उधमपुर ट्रेन सुपरफास्ट हो जाएगी। इसकी स्पीड में इजाफा हो जाएगा। जिन ट्रेनों का समय बदलेगाउनमें15548एलटीटी-जयनगर, 19046छपरा-सूरत एक्सप्रेस, 12168वाराणसी-एलटीटी, 12295संघमित्रा एक्सप्रेस, 14115हरिद्वार एक्सप्रेस, 12427रीवा एक्सप्रेस और उधमपुर एक्सप्रेस शामिल हैं।

इन ट्रेनों के समय में भी होंगा बदलाव:-
15065/15066 गोरखपुर-पनवेल(हफ्ते में चार दिन)
15067/15068 गोरखपुर-बांद्रा(वीकली)
19305/19306 इंदौर-गुवाहाटी(वीकली)
22163/22164 भोपाल-खजुराहो(प्रतिदिन)
22167/22168 सिंगरौली-निजामुद्दीन(वीकली)
19041/09042 बांद्रा-गाजीपुर सिटी(हफ्ते में दो दिन)
22433/22434 आनंद विहार-गाजीपुर सिटी(हफ्ते में दो दिन)
22427/22428 आनंद विहार-बलिया(वीकली)
15063/15064 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक(वीकली)
17323/17324 हुबली-वाराणसी(वीकली)
20903/20904 वडोदरा-वाराणसी महामना एक्स(वीकली)
16793/16794 रामेश्वरम-फैजाबाद(वीकली)
11901/11902 मथुरा-कुरुक्षेत्र(हफ्ते में पांच दिन)
14117/14118 इलाहाबाद-बस्ती(हफ्ते में पांच दिन)

50 ट्रेनें होंगी सुपरफास्ट:-रेलवे के नए टाइम टेबल में करीब 50 ट्रेनों को सुपरफास्ट श्रेणी में डाला जाएगा।50ट्रेनों को सुपरफास्ट बनाकर रेलवे हर साल करीब100 करोड़ रुपए की अतिरिक्त इनकम करेगी। रेलवे में सुपरफास्ट ट्रेन का दर्जा उन ट्रेनों को दिया जाता है जिनकी एवरेज स्पीड 55 किमी प्रति घंटे से ज्यादा होती है।

Share:

Leave a Comment