enewsmp.com
Home देश-दुनिया रन फॉर यूनिटी: पीएम ने लोगों को देश की एकता और अखंडता को अक्षुण बनाए रखने की दिलाई शपथ

रन फॉर यूनिटी: पीएम ने लोगों को देश की एकता और अखंडता को अक्षुण बनाए रखने की दिलाई शपथ

दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)- सरदार पटेल की 142वीं जयंती के उपलक्ष्य में आज आयोजित एकता दिवस पर पीएम मोदी ने कहा कि देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को युवाओं से परिचित नहीं कराया गया और उनके नाम को इतिहास से मिटाने का प्रयास किया गया। उन्होंने गृह मंत्री राजनाथ सिंह, अन्य केंद्रीय मंत्रियों तथा खेल जगत की कुछ महान हस्तियों की मौजूदगी में नेशनल स्टेडियम से इंडिया गेट तक एकता दौड़ को झंडी दिखाकर रवाना किया।

मोदी वहां मौजूद लोगों को देश की एकता और अखंडता को अक्षुण बनाए रखने की शपथ दिलाई। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरदार पटेल ने पहले देश की आजादी के लिए और बाद में बिखरी रियासतों तथा आंतरिक संघर्ष से जूझ रहे देश को एकता के सूत्र में पिरोने के लिए आपना जीवन खपा दिया था। उन्होंने अपने कौशल, दृष्टि और कूटनीतिक से 500 से अधिक रियासतों को शामिल कर विश्व पटल पर भारत को मजबूत राष्ट्र के रूप में खड़ा किया|

Share:

Leave a Comment