enewsmp.com
Home देश-दुनिया प्रदूषण जांच विभाग के नाम पर ठगी करने वाले 2 फर्जी अफसर गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अभी भी फरार

प्रदूषण जांच विभाग के नाम पर ठगी करने वाले 2 फर्जी अफसर गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अभी भी फरार

सहारनपुर(ईन्यूज़ एमपी)- सहारनपुर पुलिस ने एेसे 2 फर्जी अधिकारियों को गिरफ्तार किया है, जो बिना वाहन व मशीन के ही प्रदुषण जांच प्रमाण-पत्र जारी करते थे। पुलिस ने उनके पास से लैपचॉप, कम्प्यूटर, प्रिंटर, स्कैन कैमरा, बिल बुक तथा फर्जी प्रमाण-पत्र बरामद किए हैं। हालांकि मुख्य आरोपी अभी भी फरार है।

थाना जनकपुरी पुलिस को फर्जी प्रमाण-पत्र जारी करने की सूचना मिली थी, जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस जनता रोड स्थित माहीपुरा के पास पहुंची। वहां उक्त फर्जी न सिर्फ जाली प्रमाण पत्र बांट रहे थे, बल्कि सरकारी राजस्व को भी चुना लगा रहे थे।आरोपी प्रदूषण जांच विभाग से अधिकारी बताकर लोगों को ठग रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने पता लगाने के लिए साधे कपड़े में एक सिपाही को उसी केंद्र पर भेज दिया। सिपाही बिना वाहन के प्रदूषण प्रमाण-पत्र बनवाने गया तो केंद्र पर मौजूद व्यक्ति ने 40 रुपए के बजाए 50 रुपए लेकर प्रमाण-पत्र जारी कर दिया।

Share:

Leave a Comment