enewsmp.com
Home देश-दुनिया भाजपा के दिवाली मिलन में पत्रकारों मिले पीएम, सेल्फी लेने लगी होड़

भाजपा के दिवाली मिलन में पत्रकारों मिले पीएम, सेल्फी लेने लगी होड़

भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)-दिवाली के बाद भाजपा ने पार्टी मुख्यालय पर दिवाली मिलन समारोह रखा। पिछले साल की तरह इस साल भी पीएम मोदी यहां पर पत्रकारों और अन्य गणमान्य नागरिकों से मिलने के लिए पहुंचे। पिछले आयोजनों की ही तरह इस आयोजन में भी पीएम पत्रकारों से मिलने उनके पास गए और वहां एक बार फिर सेल्फी का क्रैज नजर आया।

इससे पहले कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि आज पुराने दिनों की यादें ताजा हो गईं। पहले ऐसा समय था कि पत्रकारों को खोजना पड़ता था, लेकिन आज मीडिया का दायरा बढ़ गया है। पीएम ने इस दौरान स्वच्छता अभियान में मीडिया की भूमिका की जमकर तारीफ की और कहा कि भले ही सरकार की आलोचना से अखबार भरा पड़ा हो लेकिन स्वच्छता की बात पर सभी एक साथ नजर आए। यह काफी अच्छी बात है।

पीएम के कार्यक्रम में पहुंचने पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने स्वागत किया। उनके अलावा कार्यक्रम में भाजपा के कई नेताओं के अलावा रक्षा मंत्री निर्मला सितारमण भी मौजूद थीं।

Share:

Leave a Comment