enewsmp.com
Home देश-दुनिया जहरीली शराब पीने से 5 की मौत 4 गंभीर, सीएम ने दिए जांच के निर्देश, SHO सस्पेंड

जहरीली शराब पीने से 5 की मौत 4 गंभीर, सीएम ने दिए जांच के निर्देश, SHO सस्पेंड

रोहतास(ईन्यूज़ एमपी)- बिहार में रोहतास जिले के दनवारा गांव में जहरीली शराब पीने से 5 लोंगों की मौत हो गई तथा 4 अन्य बीमार हो गए। शराबबंदी के बावजूद इस इस प्रकार की घटना से प्रशासन पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। घटना के तत्काल बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मामले की जांच करने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द आरोपियों का पता लगाकर उन्हें सख्त सजा दी जाएगी।

मामले में सख्त कदम उठाते हुए रोहतास के एसएचओ को सस्पेंड कर दिया गया है वहीं अब आबकारी विभाग पर कार्रवाई की भी तैयारी की जा रही है।बिहार में शराब बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा हुआ है और ऐसे में शराब की वजह से हुई मौते का मामला गंभीर माना जा रहा है।

Share:

Leave a Comment