enewsmp.com
Home देश-दुनिया गुजरात चुनाव से पहले हार्दिक पटेल को बड़ी राहत, गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट को अदालत ने किया रद्द

गुजरात चुनाव से पहले हार्दिक पटेल को बड़ी राहत, गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट को अदालत ने किया रद्द

दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)- गुजरात चुनाव से पहले पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल को गुजरात की एक स्‍थानीय अदालत ने बड़ी राहत दी है। उनके खिलाफ बुधवार को जारी किए गए गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट को अदालत ने रद्द कर दिया है। हार्दिक पर साल 2015 के पाटीदारों के आरक्षण आंदोलन के दौरान भाजपा विधायक ऋषिकेश पटेल के कार्यालय में तोडफ़ोड़ का केस चल रहा है। उनके अलावा 6 और लोगों के खिलाफ वारंट जारी हुआ था। दो बार कोर्ट से समन के बावजूद हाजिर नहीं होने पर गैर जमानती वारंट जारी हुआ। सभी आरोपियों को इस मामले में पहले जमानत मिल गई थी।

Share:

Leave a Comment