देहरादून(ईन्यूज़ एमपी)- उत्तराखंड दौरे में आज मसूरी जा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रतिष्ठित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासननिक अकादमी में प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों को संबोधित करेंगे। अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री मोदी 27 अक्तूबर को प्रशिक्षु आइएएस अधिकारियों को संबोधित करेंगे। राज्यपाल, मुख्यमंत्री और उनकी कैबिनेट के मंत्री प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री सेना के हेलीकाप्टर से मसूरी के पोलो ग्राऊंड पहुंचेंगे। पोलोग्राउंड में वह स्व.प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री और सरदार बल्लभभाई पटेल की प्रतिमाओं पर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। दोपहर को प्रधानमंत्री लालबहादुर प्रशासनिक अकादमी में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मोदी संपूर्णानंद सभागार परिसर में नए हॉस्टल भवन और 200 मीटर के बहुआयामी सिंथेटिक ऐथलेटिक्स ट्रैक की आधारशिला भी रखेंगे।