दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)- वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज एक प्रेस कॉफ्रेंस में कहा कि बीजेपी 8 नवंबर को पूरे देश में एंटी ब्लैकमनी डे मनाएगी। इस मौके पर पार्टी के बड़े नेता कालेधन के खिलाफ सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में लोगों को जानकारी देंगे। जेटली ने कहा कि काले धन पर काबू पाने के लिए नोटबंदी एक अहम कदम था। उन्होंने कहा जिन लोगों के खाते में अवैध राशि जमा थी उन पर कार्रवाई की गई है। जेटली ने कहा सत्ता में रहते वक्त कांग्रेस के पास काला धन रोकने के पर्याप्त मौके थे लेकिन कांग्रेस सरकार ने कभी उसका प्रयास नहीं किया। जेटली ने कहा कि नोटबंदी का एक मकसद 'कैशलेस इकोनॉमी' को बढ़ावा देना भी था। बता दें कि 8 नवंबर को नोटबंदी का एक साल पूरा होने पर विपक्ष ने काला दिवस मनाने की घोषणा की है। गौरतलब है कि काले धन पर काबू पाने के लिए पिछले साल 8 नवंबर को की गई नोटबंदी को एक साल पूरा हो जाएगा। इस दिन सरकार द्वारा पूरे देश में 1000 और 500 रुपए के नोट बंद कर दिए गए थे।