वाशिंगटन(ईन्यूज़ एमपी)- अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन आज पाकिस्तान के दौरे पर हैं। पाकिस्तान के बाद टिलरसन भारत आने वाले हैं। भारत दौरे के दौरान वे पीएम मोदी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से मुलाकात करेंगे| वहीं अपने पाकिस्तान दौरे से पहले टिलरसन ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि पाक को अब तालिबान और अन्य आतंकवादी संगठनों पर कार्रवाई करनी चाहिए। अगर पाकिस्तान आतंकवाद पर एक्शन लेता है तो रिश्ते सुधरेंगे|